डीजे पर रोक लगाने पर राम भक्तों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
घटना के बाद राज्य के ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार समेत अन्य ने भाजपा पर हाइकोर्ट का निर्देश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए समाज की एकता को धूमिल करने का प्रयास बताया.
भाजपा विधायक की अस्त्र लेकर रैली, राजनीतिक चर्चा तेज
दुर्गापुर. शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को रामनवमी के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के दौरान स्टील टाउनशिप इलाके में रामलला की पूजा के दौरान भाजपा विधायक लखन घोरुई द्वारा तलवार की पूजा कर शोभा यात्रा में हुंकार भरने की घटना से शहर में राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी है. घटना के बाद राज्य के ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार समेत अन्य ने भाजपा पर हाइकोर्ट का निर्देश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए समाज की एकता को धूमिल करने का प्रयास बताया. दूसरी तरफ शहर के कादा रोड इलाके में रामनवमी सेवा संघ समिति, दुर्गा वाहिनी द्वारा भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. इस दौरान सदस्यों द्वारा राम सीता एवं हनुमान का वेश धारण किया गया. दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर नारी शक्ति का परिचय दिया. शोभायात्रा में काफी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. जुलूस कादा रोड, वेल मैन कॉलोनी इलाके से गुजरा. इस दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर तैनात पुलिस जवानों द्वारा रोक लगाने के बाद शोभा यात्रा में शामिल युवा भड़क उठे एवं उत्तेजित होकर कादा रोड सर्विस रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जब्त किये गये डीजे साउंड बॉक्स को वापस देने की मांग की.तैनात पुलिस जवानों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
दुर्गापुर शहर के एमएएमसी रोटरी के समीप रामनवमी कमेटी की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, शोभा यात्रा में राम सीता हनुमान आदि के वेश में भक्त थे. इसके अलावाभारती रोड, डीटीपीएस ,माया बाजार, चंडी दास बाजार, मेनगेट, स्टेशन बाजार इत्यादि जगहों पर शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
