कांग्रेस ने उर्दू अकादमी के कार्यक्रम पर उठाये सवाल

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करके आसनसोल में उर्दू अकादमी का भवन बनाया गया, लेकिन उर्दू भाषा और उसके स्कूलों की बेहतरी के लिए कोई ठोस काम नहीं हो रहा है.

By GANESH MAHTO | November 30, 2025 11:17 PM

उर्दू अकादमी के कार्यक्रम में नेहा सिंह राठौड़ आमंत्रित

आसनसोल. पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी की ओर से सोमवार को रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नेहा सिंह राठौड़ के आमंत्रित होने को लेकर कांग्रेस के साउथ ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम और अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष वाजिद हुसैन ने रविवार संवाददाता सम्मेलन किया.

उर्दू अकादमी पर सवाल

शाह आलम ने पूछा कि नेहा सिंह राठौड़ का उर्दू अकादमी के साथ क्या संबंध है, जिससे उन्हें कार्यक्रम में बुलाने के लिए भारी खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करके आसनसोल में उर्दू अकादमी का भवन बनाया गया, लेकिन उर्दू भाषा और उसके स्कूलों की बेहतरी के लिए कोई ठोस काम नहीं हो रहा है.

कार्यक्रम और तृणमूल पर आरोप

शाह आलम ने आरोप लगाया कि उर्दू अकादमी के कार्यक्रमों में केवल तृणमूल से जुड़े लोग ही दिखाई देते हैं, जबकि उर्दू के बुद्धिजीवी लोग नजर नहीं आते. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इसे “पश्चिम बंगाल तृणमूल एकेडमी” नाम दे दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है