न्याय की जंग : आरजी कर कांड की बरसी पर अग्रगामी महिला समिति की प्रतिवाद रैली

इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को राखी बांध कर रक्षा करने की शपथ ली. इस दिन राह चलते लोगों को महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं महिलाओं के रक्षा करने के लिए आगे आने की शपथ लेकर उन्हें राखी बांधा गया

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 11:39 PM

पुरूलिया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक वर्ष पहले एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के मांग को लेकर शनिवार की शाम अग्रगामी महिला समिति द्वारा जिला के जयपुर शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इस दिन जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई यह प्रतिवाद रैली शहर में एक प्रतिवाद सभा के माध्यम से समाप्त हुई. इस दिन इस प्रतिवाद रैली में संगठन की ओर से मांग की गयी कि तमन्ना से लेकर आरजी कर की अभया हो या फिर साउथ लॉ कॉलेज से लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं, उनकी हत्या कर दी जा रही है. उनके हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आज अग्रगामी महिला समिति द्वारा प्रतिबद्ध रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को राखी बांध कर रक्षा करने की शपथ ली. इस दिन राह चलते लोगों को महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं महिलाओं के रक्षा करने के लिए आगे आने की शपथ लेकर उन्हें राखी बांधा गया. इस अवसर पर संगठन की ओर से सुजाता सिन्हा, प्रियंवदा चटर्जी, शिवानी महतो, मुनमुन चटर्जी व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है