हत्या के विरोध में एनटीएस थाने का घेराव

अमरावती के वेंबे कॉलोनी में पेड़ से झूलता मिला भैरव क्षेत्रपाल नामक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी.

By AMIT KUMAR | September 8, 2025 9:32 PM

दुर्गापुर.

अमरावती के वेंबे कॉलोनी में पेड़ से झूलता मिला भैरव क्षेत्रपाल नामक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. सोमवार को परिजन इंसाफ की मांग को लेकर न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाने के बाहर शव रखकर उग्र विरोध प्रदर्शन में उतर आए और हत्या के आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें सिटी सेंटर फांड़ी के आइसी सुदीप्त चक्रवर्ती को सिर में चोट लगी. स्थिति बिगड़ते देख भारी पुलिस बल और कॉम्बैट फोर्स ने मामले को नियंत्रित किया, लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई भी हुई. मृतक की चाची नमिता भगत ने आरोप लगाया कि प्रेम-प्रसंग के कारण एक लड़की ने भैरव की हत्या की. परिवार के अनुसार, मृतक का लड़की दोस्त उसे अमरावती डिफेंस कॉलोनी में एक रिश्तेदार के घर बुलाकर वहां हत्या कर पेड़ पर लटका गया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को उपयुक्त सजा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है