जामुड़िया में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
कोयला और बालू ओवरलोडिंग व उसकी तस्करी सहित कथित भ्रष्टाचार और नारी सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बुधवार को भाजपा ने जामुड़िया में विरोध प्रदर्शन किया.
जामुड़िया.
कोयला और बालू ओवरलोडिंग व उसकी तस्करी सहित कथित भ्रष्टाचार और नारी सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बुधवार को भाजपा ने जामुड़िया में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रतिनिधियों ने जामुड़िया थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.रैली के बाद ज्ञापन सौंपना
ज्ञापन देने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जामुड़िया पेट्रोल पंप से रैली निकाली. रैली बाजार थाना मोड़ होते हुए जामुड़िया थाना पहुंची. इस दौरान तापस राय, संजय सिंह, प्रमोद पाठक, अरजीत राय, बृजमोहन पासवान, तोतन मोदक, दीप बनर्जी, पिनाकी राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
भ्रष्टाचार और सुरक्षा को लेकर आरोप
भाजपा नेताओं ने कहा कि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में कोयला और बालू ओवरलोडिंग सहित कई अनियमितताएं हो रही हैं. इन गतिविधियों को लेकर उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये. नेताओं ने नारी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी और कहा कि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
भविष्य में आंदोलन तेज करने की चेतावनी
भाजपा नेताओं ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां विकास कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान सरकार अब कुछ ही महीनों की मेहमान है. पार्टी नेताओं ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कथित भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले समय में आंदोलन और बड़े स्तर पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
