रेल की बेदखली नोटिस के खिलाफ रानीगंज में प्रदर्शन
रेलवे द्वारा रानीगंज के रेल धौड़ा इलाके में रहने वाले बस्ती वासियों को बेदखली नोटिस जारी किये जाने के विरोध में रविवार को एक सभा का आयोजन किया गया.
रेलवे ने 3 दिसंबर तक घर खाली करने की दी चेतावनीप्रतिनिधि, रानीगंज.
रेलवे द्वारा रानीगंज के रेल धौड़ा इलाके में रहने वाले बस्ती वासियों को बेदखली नोटिस जारी किये जाने के विरोध में रविवार को एक सभा का आयोजन किया गया. यह सभा पश्चिम बंगाल बस्ती विकास समिति और सीटू के संयुक्त तत्वावधान में रेल धौड़ा में ही आयोजित हुई.
बेदखली की चेतावनी
रेलवे ने कुछ दिन पहले बस्ती वासियों को बेदखली नोटिस थमाया था, जिसमें 3 दिसंबर तक घरों को खाली करने की चेतावनी दी गयी है. इसी धमकी के विरोध में सभा में आगे की रणनीति पर विचार किया गया.
बैठक में यह तय किया गया कि बेदखली के विरोध में आंदोलन को तेज किया जायेगा जिसमें आगामी 27 नवंबर को रानीगंज रेलवे स्टेशन मास्टर को एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही शहर की विभिन्न बस्तियों में विरोध सभाएं भी होंगी. इस दौरान सभा को बस्ती संगठन के जिला सचिव संजय प्रमाणिक, रानीगंज शहर समिति के सचिव सौमित्र सिन्हा, श्रमिक नेता उमापद गोप, हेमंत प्रभाकर, रामकृष्णा चटर्जी ने संबोधित किया. सभा का संचालन बस्ती संगठन रानीगंज शहर समिति के अध्यक्ष आनंद बाउरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
