महान नवंबर क्रांति दिवस : चाकदोला से खासकेंदा तक निकला विशाल जुलूस
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की जामुड़िया इकाई की ओर से इस वर्ष भी सोमवार को महान नवंबर क्रांति दिवस मनाया गया.
जामुड़िया.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की जामुड़िया इकाई की ओर से इस वर्ष भी सोमवार को महान नवंबर क्रांति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं व कैडरों ने चाकदोला से लेकर खासकेंदा तक विशाल जुलूस निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जुलूस जामुड़िया के चाकदोला क्षेत्र से शुरू हुआ और न्यू केंदा मोड़ होते हुए खास केंदा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा, जहाँ यह एक जनसभा में परिवर्तित हो गया. सभा को संबोधित करते हुए माकपा के पश्चिम बर्दवान जिला सचिव गौरांग चटर्जी ने नवंबर क्रांति के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वर्ष 1917 में रूस में लेनिन के नेतृत्व में मेहनतकश मजदूरों के हक में यह आंदोलन चलाया गया था. नवंबर महीने में सात तारीख से 17 तारीख तक चले इस आंदोलन को ही नवंबर क्रांति का नाम दिया गया. श्री चटर्जी ने आगे कहा कि गरीब मेहनतकश मजदूरों के शोषण के खिलाफ महान लेनिन ने नवंबर क्रांति की थी. माकपा उसी विचारधारा का अनुसरण करते हुए प्रत्येक वर्ष नवंबर क्रांति का पालन करती है और यह विशाल जुलूस आयोजित करती है. इस जुलूस और सभा में माकपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में माकपा जिला सचिव गौरांगो चटर्जी, माकपा राज्य कमिटी सदस्या जहाँनारा खान, महिला समिति नेत्री संताना बाउरी, माकपा नेता सुकुमार सांगुई, हाराधन गोप, कुंतल चटर्जी, काजल बाउरी, अबीर मंडल, अजीत कोड़ा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
