दिल्ली विस्फोट के बाद आसनसोल में सुरक्षा कड़ी
दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
आसनसोल.
दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती गयी. सुबह से ही रेलवे पुलिस बल के अधिकारी और जवान स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते रहे. प्लेटफॉर्म, कैंटीन, पार्सल विभाग, जहां पार्सल रखे जाते हैं, उन सभी स्थानों की गहन तलाशी ली गयी. रेलवे स्टेशन के हर हिस्से, गलियारों और प्रतीक्षालयों का भी सुव्यवस्थित निरीक्षण किया गया. स्टेशन परिसर के बाहर पार्किंग क्षेत्र पर भी विशेष नजर रखी गयी. वाहनों और आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी की गयी. सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.खतरा टालने की तैयारी
दिल्ली विस्फोट की घटना को ध्यान में रखते हुए आसनसोल रेलवे डिविजन कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाह रहा है. रेलवे और पुलिस प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हालात पर निरंतर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
