आनंद नगर व राधानगर खटाल क्षेत्र में भर गया तालाब का पानी, मची अफरा-तफरी

आफत. वार्ड 75 के हादला तालाब का किनारा टूटा और पानी बह कर निचले क्षेत्र में जाने लगा

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 1:40 AM

देखते-देखते दोनों बस्तियों में चार फीट तक भर गया पानी, बह गये लोगों के जरूरी सामान आनन-फानन में निगम ने तालाब के क्षतिग्रस्त किनारे पर बोल्डर लगा कर रोका पानी का बहाव तालाब मालिक को दी गयी चेतावनी फिर हुआ ऐसा तो होगी कानूनी कार्रवाई आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 56 के आनंद नगर व राधानगर खटाल इलाके में सुबह 11:00 बजे अचानक वार्ड 75 के हादला तालाब का जल बह कर आने लगा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. वार्ड 75 के राधानगर खटाल स्थित हादला तालाब पानी से लबालब भरा था, जिससे उसका किनारा टूटा और पानी बह कर निचले इलाके आनंद नगर, राधानगर में जाने लगा. जलधारा इतनी तेज थी कि किसी को कुछ सोचने का मौका नहीं मिला. दोनों क्षेत्रों के घरों में चार फीट पानी भर गया. इलाके के लाेग बाहर निकल कर भागने लगे. लोग पानी का स्रोत खोज कर उसे बंद करने को सचेष्ट थे. तब तक पूरा इलाका डूब गया. लोग अपने घरों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. जल-स्तर तेजी से बढ़ रहा था. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास ने अपने वार्ड की स्थिति से बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी को अवगत कराया. बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी व पार्षद श्रावणी ने मौके पर पहुंच कर तालाब के मालिक का पता लगाया तथा पानी के बहाव को राेकने के लिए निगम स्तर से व्यवस्था की. मालिक को चेतावनी दी गयी. यदि फिर ऐसी घटना हुई, तो निगम प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. राधानगर खटाल स्थित हादला तालाब के जल निकासी के मार्ग को किसी प्रकार से अवरूध किया गया. उसके बाद इलाके से जलस्तर कम होना शुरू हुआ. तकरीबन दो घंटे के बाद लोगों के घरों से पानी निकला और लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों की मांग है कि तालाब के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. यह जांच का विषय है कि तालाब का पानी खुद से बाहर निकला या किसी ने किनारों को काट कर पानी बहा दिया है. बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी तथा स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के लिये आवश्यक कदम उठाये. घटना की जानकारी मेयर विधान उपाध्याय को दी गयी. साथ ही वार्ड संख्या 75 के पार्षद कंचन मुखर्जी को तालाब मालिक से संपर्क कर तुंरत पानी को रोकने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उसके बाद नगर निगम प्रशासन के स्तर से तालाब के पानी के बहाव वाली जगह की भराई की गयी. तकरीबन एक घंटे के बाद इलाके से पानी निकलने के बाद घर में धुसा जलस्तर कम हुआ. इस बारे में शिवानंद बाउरी ने बताया कि राधानगर खटाल के पास स्थित हादला पुकुर का जलस्तर बढ जाने के कारण ओवर फ्लों होने लगा और किनारे टूट गया. जिससे पास के वार्ड संख्या 56 के कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया और लोग प्रभावित हुये. सूचना मिलने पर नगर निगम प्रशासन की ओर से सहायता के राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. तालाब के मालिक से संपर्क कर तुरंत तालाब के किनारे भरने के निर्देश दिये गये. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. तालाब मालिक को कडी चेतावनी दी गयी है कि यदि उसे मछली पालन करना है तो तालाब के जलस्तर को नियंत्रित रखने की उचित व्यवस्था ले. वरना उसके खिलाफ निगम प्रशासन के स्तर से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास ने बताया कि राधानगर खटाल स्थित हादला पुकुर का जलस्तर बढने से किनारा टूट गया और उनके वार्ड के दो इलाकों के सैकडो घरों में पानी घुस गया है. इसको लेकर मेयर विधान उपाध्याय को जानकारी दी गयी है. उन्होंने राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिया है. आसनसोल नगर निगम प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा इंतजाम किया गया है. तालाब के मालिक को भी चेतावनी दी गयी है. निगम के स्तर लोगों को क्षति पूर्ति दिलाने को लेकर बातचीत की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है