कार्तिक बाउरी हत्याकांड में पूर्व बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी समेत दो गिरफ्तार

कुल्टी थाने के अधीन बराकर फांड़ी की पुलिस ने लखियाबाद अपरपाड़ा इलाका की निवासी तृणमूल कांग्रेस की पूर्व बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी व उसके भाई अमरदीप बाउरी को कार्तिक बाउरी नामक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

By AMIT KUMAR | October 29, 2025 9:24 PM

आसनसोल.

कुल्टी थाने के अधीन बराकर फांड़ी की पुलिस ने लखियाबाद अपरपाड़ा इलाका की निवासी तृणमूल कांग्रेस की पूर्व बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी व उसके भाई अमरदीप बाउरी को कार्तिक बाउरी नामक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. मृत कार्तिक बाउरी की एक करोड़ की लॉटरी लगी थी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आसनसोल सीजेएम अदालत में पेश किया, जहां पुलिस ने मामले में और जांच का हवाला देते हुए आरोपी की रिमांड की अपील की, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सात दिनों की रिमांड में हवालात भेज दिया. .बताया गया कि कुल्टी पीएस केस नंबर 618/25 दिनांक 28.10.2025 बीएनएस 103(1)/61(2) सविता बाउरी ने शिकायत पत्र में लिखा है कि 27.10.2025 को लगभग 10:00 बजे रात, शिकायतकर्ता सविता बाउरी का छोटा बेटा कार्तिक बाउरी, अमरदीप बाउरी के पास गया और शिकायतकर्ता को बताया कि अमरदीप बाउरी ने उसे बुलाया था. लेकिन एक घंटे के बाद जब कार्तिक बाउरी वापस नहीं आया, तो शिकायतकर्ता अमरदीप बाउरी के घर गया और पाया कि शिकायत करने वाले ने इस मामले में थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी है, जिसमें अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी, तारा बाउरी, जोत्सना बाउरी को नामजद आरोपी बनाया गया है.

यह भी देखा कि उसके बेटे कार्तिक बाउरी के सिर के पिछले हिस्से से बहुत ज़्यादा खून बह रहा था. वह उसे तुरंत बराकर प्राइमरी मेडिकल सेंटर ले गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. जिसमे उन्होंने कार्तिक की हत्या के पीछे पूर्व बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी, अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी सहित ज्योत्सना बाउरी इन चारों के हाथ होने की बात कही है. इस मामले में पुलिस ने बेबी बाउरी तथा अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार किया. इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है. शिकायत पत्र में लिखा है कि घटना के दिन अमरदीप बाउरी घर से यह कहकर निकला था की अमरदीप बाउरी ने उसको अपने घर बुलाया है. उसने यह भी कहा था कि वह उससे मिलकर सीधा घर आएगा, काफ़ी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नही आया. तब वह उसको बुलाने के लिये अमरदीप बाउरी के घर की ओर गई, तभी कार्तिक की चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब वह अमरदीप के घर पहुंची तो घर के बाहर दरवाजे के सामने सीढ़ियों पर कार्तिक लहूलहान अधमरा अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद वह भी जोर -जोर से चिल्लाने लगी, चीखने और चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर भारी संख्या मे स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई, लोगों की भीड़ देख बेबी बाउरी ने कहा कि कार्तिक उसके घर मे चोरी के इरादे से घुसा था और जब उन्होंने उसे देख लिया तो वह भागकर उनके घर का दीवार फांदकर निकलने की कोशिश में सीढ़ी पर जा गिरा. इसके आगे वह कुछ नहीं जानते है. जबकि कार्तिक की मां ने भीड़ के सामने कहा कि उसके बेटे को पांच महीना पहले ही एक करोड़ रुपए का लॉटरी लगा है. ऐसे में उसको पैसे की क्या जरुरत कि वह चोरी करने जाएगा, उसकी हत्या की गई है और उस हत्या का आरोप तृणमूल की शामिल है.

उन्होंने उसकी हत्या क्यों की क्या कारण था इसका खुलासा वह खुद करेंगे, कार्तिक की मां न्याय के लिये अड़ गई, वहीं कार्तिक की माँ सबिता बाउरी के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच करते हुए तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी और अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि के अन्य दो आरोपी संदीप बाउरी और ज्योत्सना बाउरी अब भी फरार बताये जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है