आंदोलन में पुलिस से बदसलूकी 45 लोगों पर कुल्टी थाने में केस

नियामतपुर पुरुलिया रोड पर कुल्टी थाना क्षेत्र के बामनडिहा के पास स्थानीय लोगों ने बदहाल सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर रोड अवरोध कर प्रतिवाद जताया था.

By AMIT KUMAR | September 15, 2025 9:58 PM

आसनसोल/नियामतपुर.

नियामतपुर पुरुलिया रोड पर कुल्टी थाना क्षेत्र के बामनडिहा के पास स्थानीय लोगों ने बदहाल सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर रोड अवरोध कर प्रतिवाद जताया था. यह आंदोलन उन लोगों को मंहगा पड़ गया. पुलिस ने मामले में बामनडिहा इलाके के निवासी संतोष वर्मा, शंभू साव, मिराज खान और राधानगर सिनेमा हॉल इलाके के निवासी दीपक साव को नामजद और अन्य 30-40 लोगों के खिलाफ कुल्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की. नियामतपुर सब ट्रैफिक गार्ड ऑफिस के सहायक अवर निरीक्षक सोमनाथ पंडित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223/121(1)/132/3/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप लगाया गया है कि आंदोलनकारियों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग किया, कार्य मे बाधा डाला और दुर्व्यवहार किया. गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला में लगभग सभी सड़कों की हालत काफी खराब है. जिसे लेकर हर दिन विभिन्न इलाकों में लोग आंदोलन कर रहे हैं. नियामतपुर इलाके में पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह आंदोलन किया जा रहा है. पश्चिम बर्दवान जिला को पुरुलिया से जोड़नेवाली प्रमुख सड़क नियामतपुर पुरुलिया रोड की हालत डिशेरगढ़ तक काफी खराब है. चार पहिया छोटी वाहनों के लिए इस सड़क से गुजरना करीब नामुमकिन होता है. अनेकों बार इस सड़क की मरम्मती को लेकर लोगों ने आंदोलन किया है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई. बारिश में हालत और भी खराब हो गयी है. रविवार को बामनडिहा इलाके के लोगों ने अपने क्षेत्र में नियामतपुर पुरुलिया रोड मरम्मत की मांग को सड़क अवरोध के जरिये आंदोलन कर रहे थे. नियामतपुर ट्रैफिक गार्ड कार्यालय के अधिकारी श्री पंडित ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि बामनडिहा इलाके में लोग सड़क अवरोध किये हुए है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. पुलिस की टीम पहुंची तो लोगों ने पुलिस का विरोध किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. बाद में सड़क अवरोध समाप्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है