सोने की चेन, अंगूठी, कांसे के बर्तन के साथ उठा ले गये टीवी-फ्रिज भी

शिल्पांचल में बंद आवासों में चोरी के बढ़ते मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस की भी परेशानी बढ़ी हुई है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के किसी न किसी थाना इलाके में हर दिन ही चोरी की घटना आम हो गयी है.

By AMIT KUMAR | November 25, 2025 9:52 PM

आसनसोल

.

शिल्पांचल में बंद आवासों में चोरी के बढ़ते मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस की भी परेशानी बढ़ी हुई है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के किसी न किसी थाना इलाके में हर दिन ही चोरी की घटना आम हो गयी है. आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के श्रीनगर चांदमारी, राइफल शूटिंग क्लब के पास स्थित श्रवण कुमार वर्मा के आवास में चोरों ने अजीब कारनामा किया. बंद आवास में से चोरों ने सोने का चेन, सोने की अंगूठी, कांसे का बर्तन, सैमसंग कम्पनी का टीवी व अन्य कीमती सामानों के साथ घर का फ्रीज भी उठाकर ले गये. चोरी के दौरान फ्रीज उठाकर ले जाने की घटना पहली बार हुई है. फ्रीज ले जाना सामान्य प्रक्रिया नहीं है. जिसे लेकर पुलिस भी हैरान है. पुलिस का मानना है कि यह काम लोकल किसी गैंग का है. श्री वर्मा की शिकायत पर आसनसोल नार्थ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड संख्या 594/25 में बीएनएस की धारा 305 कर तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने कहा कि कुछ बाहरी गिरोह भी बंद आवासों में चोरी की घटना को अंजाम देते है. ये लोग इलाके में घूमते रहते हैं, कहीं भी खाली आवास दिखा तो कांड कर देते हैं. दो मामलों में पाया गया कि अपराधी दूसरे राज्य से यहां आये और कांड को अंजाम देकर निकल गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बंद आवास में चोरी की घटना को लेकर आम जनता त्रस्त है. कुछ घंटों के लिए घर बंद करके निलकने पर भी चोरी की घटना हो गयी है. हीरापुर थाना क्षेत्र के एक मामले में पीड़ित परिवार के लोग दोपहर 12 पास में ही अपने रिश्तेदार के घर में भोजन करने गये, लौटा तो देखा कि पूरा घर चोरों ने खाली कर दिया था. चित्तरंजन में एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के कार्ड का प्रूफरीडिंग देखने प्रेस में गये. आधा घंटा बाद लौटे तो देखा कि घर में चोरी हो गयी है. श्रीनगर चांदमारी इलाके के निवासी श्री ने अपनी शिकायत में कहा कि घर बंद करके शादी में गये थे, सुबह साढ़े सात बजे लौटे तो देखा कि घर का पिछला दरवाजा खुला है. सोने के जेवरात, कांसे के बर्तन, टीवी व अन्य कीमती सामान के साथ फ्रीज भी चोर उठाकर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है