रामपुरहाट में ऑक्सीजन सिलिंडर में विस्फोट, दो मजदूर गंभीर रूप से आहत
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के रामपुरहाट में मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने ट्रक से ऑक्सीजन सिलिंडर उतारते समय हुए भीषण विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.
बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के रामपुरहाट में मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने ट्रक से ऑक्सीजन सिलिंडर उतारते समय हुए भीषण विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. विस्फोट इतना तेज था कि दोनों मजदूरों का हाथ-पैर तक उड़ गया. आसपास के कई मकानों के शीशे टूट गये और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.विस्फोट के दौरान अफरा-तफरी
बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे ट्रक से सिलिंडर उतारने का काम चल रहा था. कई सिलिंडर नीचे उतारे जा चुके थे. तभी एक सिलिंडर अचानक फट गया. विस्फोट की चपेट में आये दो मजदूर मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गये. विस्फोट की तीव्रता का अंदाज़ा इस बात से लगता है कि सिलेंडर कई टुकड़ों में बिखर गया.गहन पड़ताल में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सिलिंडर व्यवसायी अरुण दत्त की दुकान पर उतारा जा रहा था. हर दिन की तरह मजदूर सिलिंडर उतार रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
