पूजा पंडाल का सीएम ने किया वर्चुअल उद्घाटन

महालया के पावन अवसर पर पितृपक्ष का समापन होता है और इसी दिन से देवीपक्ष का शुभारंभ हो जाता है.

By AMIT KUMAR | September 22, 2025 10:02 PM

रानीगंज.

महालया के पावन अवसर पर पितृपक्ष का समापन होता है और इसी दिन से देवीपक्ष का शुभारंभ हो जाता है. इस शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न जिलों में दुर्गापूजा पंडालों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया. इसी क्रम में, मुख्यमंत्री ने रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के अधीन आनेवाली साहिबगंज सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी के ””बसुमती शिशु उद्यान”” मंडप का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, वल्लभपुर चौकी प्रभारी सोमेन बनर्जी, रानीगंज के बीडीओ शुभदीप गोस्वामी और क्लब के सेक्रेटरी बिभास गांगुली शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है