बांकुड़ा के पांचाल में पुलिस कैंप शुरू

जिले के सोनामुखी थाना क्षेत्र के पांचाल में स्थानीय लोगों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से नया पुलिस कैंप शुरू किया गया.

By AMIT KUMAR | September 9, 2025 9:45 PM

बांकुड़ा.

जिले के सोनामुखी थाना क्षेत्र के पांचाल में स्थानीय लोगों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से नया पुलिस कैंप शुरू किया गया. इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव तिवारी ने किया. रणनीतिक महत्व वाले क्षेत्र में खुले कैंप के उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (संचालन) मकसूद हसन, एसडीपीओ सुप्रकाश दास, सोनामुखी बीडीओ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. यह पुलिस कैंप पांचाल ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में खोला गया है और सोनामुखी थाने से लगभग 25 किलोमीटर दूर होने के कारण इसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिला पुलिस के अनुसार इस पुलिस कैंप से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे उन्हें पुलिस सेवाएं पहले से अधिक सुलभ होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है