ट्रक को पीछे से पिकअप वैन ने ठोका एक मरा, तीन जख्मी
इस हादसे में पिकअप वैन में सवार खलासी की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चालक समेत तीन और लोग जख्मी हो गये.
पानागढ़. शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के बिरुडीहा के पास नेशनल हाइवे(एनएच) -19 पर तेज गति से आ रहे एक पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे पिकअप वैन में सवार खलासी की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को सुबह दुर्गापुर गामी पिकअप वैन तेज रफ्तार में बिरुडीहा के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गया. इस हादसे में पिकअप वैन में सवार खलासी की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चालक समेत तीन और लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर महकमा अस्पताल में घायलों में एक की हालत नाजुक है. इस बीच, पिकअप वैन को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
