पुआल लदे पिकअप वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

सोमवार को दोपहर जिले के टामना थाना क्षेत्र के चांकदा गांव में पुआल से लदे पिकअप वैन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. पुआल लाद कर पिकअप वैन चांकदा गांव से पालोंदा गांव की ओर जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:58 PM

पुरुलिया.

सोमवार को दोपहर जिले के टामना थाना क्षेत्र के चांकदा गांव में पुआल से लदे पिकअप वैन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. पुआल लाद कर पिकअप वैन चांकदा गांव से पालोंदा गांव की ओर जा रहा था. गांव से निकलते ही पिकअप वैन में लदे पुआल में आग लग गयी. इसका पता चलते ही चालक तत्परता दिखाते हुए पिकअप वैन को लेकर चालक गांव गांव से कुछ दूर मैदान में चला गया. फिर वह गाड़ी से उतर गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी, फिर एक इंजन के साथ दमकलवाले जब वहां पहुंचे, तब तक सारी पुआल जल गयी थी. हालांकि दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी. दमकल अधिकारी का प्राथमिक अनुमान है कि पिकअप वैन पर लदी पुआल से बिजली का नंगा तार छुआने से आग लगी होगी. घटना की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है