सेंटअप एग्जाम फीस बढ़ी, स्कूल के छात्रों का पथावरोध

मंगलवार को आसनसोल में जीटी रोड के पास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | January 13, 2026 9:41 PM

आसनसोल.

मंगलवार को आसनसोल में जीटी रोड के पास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से 12वीं कक्षा की परीक्षा से पहले सेंटअप नामक मॉक टेस्ट देने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसके लिए पांच हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि स्कूल की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि सेंटअप परीक्षा के लिए शुल्क जमा नहीं किया गया, तो उच्च माध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड रोका जा सकता है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सवाल उठाया कि जब राज्य सरकार की ओर से सेंटअप परीक्षा को अनिवार्य नहीं बनाया गया है, तो उन्हें जबरन परीक्षा देने और शुल्क जमा करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर छात्रों ने सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा. मामले को लेकर जब स्कूल के कॉमर्स शिक्षक से बात की गई, तो उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि किसी भी छात्र पर परीक्षा देने का दबाव नहीं बनाया जा रहा है और न ही एडमिट कार्ड रोकने की कोई धमकी दी गई है. वहीं, स्कूल के हेडमास्टर से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. घटना के बाद इलाके में अभिभावकों और छात्रों के बीच इस विषय को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है