हादसे में जख्मी हो गया शख्स चिकित्सा खर्च पाने को चक्काजाम

आसनसोल रेलपार के रहनेवाले मोहम्मद कासिम के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-19 को जाम कर प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | September 23, 2025 9:59 PM

आसनसोल.

आसनसोल रेलपार के रहनेवाले मोहम्मद कासिम के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-19 को जाम कर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन शनिवार रात हुई सड़क दुर्घटना के बाद हुआ, जिसमें मोहम्मद कासिम गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मोहम्मद कासिम की बेटी ने आरोप लगाया कि रानीगंज निवासी एक डॉक्टर की कार ने उनके पिता को टक्कर मारी थी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी जब्त कर आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस को सौंप दी थी. कार के मालिक ने इलाज के लिए पहले 15000 रुपये दिये, लेकिन आगे का भुगतान करने से इनकार कर दिया. इसलिए परिजन व स्थानीय लोगों ने चक्काजाम करके प्रतिवाद जताया.

पुलिस की कार्रवाई

आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि पीड़ित के इलाज की उचित व्यवस्था की जायेगी. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध समाप्त किया और सड़क यातायात बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है