बुद्धा ग्रेवयार्ड में कब्र से क्रॉस उखाड़ने को लेकर थाने में प्रदर्शन, हंगामा

आसनसोल साउथ थाो में सोमवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि बुद्धा स्थित ईसाई कब्रिस्तान में सोमवार भोर चार बजे दो युवकों ने घुसकर कब्रों पर लगे 6 क्रॉस उखाड़ दिये.

By AMIT KUMAR | November 11, 2025 9:40 PM

आसनसोल.

आसनसोल साउथ थाो में सोमवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि बुद्धा स्थित ईसाई कब्रिस्तान में सोमवार भोर चार बजे दो युवकों ने घुसकर कब्रों पर लगे 6 क्रॉस उखाड़ दिये. जिसका वीडियों भी दोनों आरोपी युवकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. जिस विडियों में उन्होंने खुद को कॉर्पोरेट मजदूर बताया है. वीडियो वायरल होते ही आसनसोल के इसाई समुदाय में हडकंप मच गया. घटना को लेकर आहत इसाईयों ने मामले की शिकायत आसनसोल साउथ थाने में की थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं, जिसके बाद आरोपी युवकों को ढूंढना शुरू किया गया और सोमवार को उन्हें ढूंढ लिया गया. जिसके बाद लोगों ने युवकों की पहचान और उनका पता पुलिस को बताया, पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद ईसाई धर्मावलंबियों ने साउथ थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने दोनों युवकों को कब्रिस्तान ले जाकर कब्र से उखाड़े गये क्रॉस को दोबारा लगाने और जमीन पर थूक कर चाटते हुए, अपनी गलती की माफी मांगने की मांग की. इसके अलावा उसका वीडियो उसी सोशल मीडिया पर वायरल करने की उन्होंने मांग की.

पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने कब्र से उखाड़े गये क्रॉस को दोबारा लगवाने व आरोपी युवकों से माफी मंगवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद थाने में बवाल कर रहे लोग शांत हुए. लेकिन लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है