सिउड़ी में वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हो गयी मौत

जिले के सिउड़ी थाना इलाके के गोविंदपल्ली इलाके में 14 नंबर राज्य सड़क पर बस में सवार होने के दौरान बस के इमरजेंसी गेट से सड़क पर गिरने और उसी बस की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बालक की दर्दनाक मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | January 15, 2026 9:48 PM

बीरभूम.

जिले के सिउड़ी थाना इलाके के गोविंदपल्ली इलाके में 14 नंबर राज्य सड़क पर बस में सवार होने के दौरान बस के इमरजेंसी गेट से सड़क पर गिरने और उसी बस की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बालक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध जताया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि रामपुरहाट सिउड़ी यात्री बस से मोहम्मद बाजार कपिष्ठा गांव के लोग जयदेव मेले में जा रहे थे. तभी अचानक बस का इमरजेंसी गेट खुल गया और उक्त बालक सड़क पर गिर पड़ा और उसी बस की पिछली टायर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक ही स्थान पर एक माह में चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने स्पीड कंट्रोल और बंपर बनाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है