कार मुक्त होने के बताये गये फायदे, विश्व कार मुक्ति दिवस

दुर्गापुर महकमा खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्लब समन्वय समिति की ओर से भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के अधीनस्थ मेरा युवा भारत, दुर्गापुर और पर्यावरण संरक्षण संगठन असर के सहयोग से विश्व कार मुक्त दिवस मनाया गया.

By AMIT KUMAR | September 22, 2025 9:33 PM

दुर्गापुर.

दुर्गापुर महकमा खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्लब समन्वय समिति की ओर से भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के अधीनस्थ मेरा युवा भारत, दुर्गापुर और पर्यावरण संरक्षण संगठन असर के सहयोग से विश्व कार मुक्त दिवस मनाया गया. इस दिन शहर के भीड़भाड़ वाले मुचीपाड़ा इलाके में बस स्टैंड पर ‘डबल द बस’ शीर्षक से एक मार्च और प्रचार अभियान का आयोजन किया गया. पर उपस्थित दुर्गापुर महकमा खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्लब समन्वय समिति के महासचिव ने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि – ‘डबल द बस’ केवल एक नारा नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, यातायात भीड़भाड़ में कमी, आर्थिक बचत और सतत विकास की एक अनिवार्य माँग है. प्रदूषण रोकने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारा आंदोलन न केवल आज, बल्कि निरंतर जारी रहेगा. युवा पीढ़ी सहित सभी को स्वच्छ वायु और स्वच्छ पर्यावरण के लिए आगे आना होगा. कार्यक्रम में वकील अयूब अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर अंसारी, राजेश पालित, सौमेन चक्रवर्ती, ज्ञानरंजन कोनार सहित कुल 22 युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे. सभी ने नारे और पर्चे बाँटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

ध्यान रहे कि हर साल 22 सितंबर को दुनियाभर में कार-मुक्त दिवस मनाया जाता है. इसमें वाहन चालकों को एक दिन के लिए अपनी कारें छोड़ने को प्रोत्साहित करते हैं. यह कार्यक्रम नागरिकों के लिए कार-मुक्त होने के अनेक लाभों पर प्रकाश डालता है, जिसमें वायु प्रदूषण में कमी और सुरक्षित वातावरण में पैदल चलने व साइकिल चलाने को बढ़ावा देना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है