क्रिसमस पर चर्च और पार्को में उमड़ी भीड़

ईसाइयों के महापर्व क्रिसमस के अवसर पर शहर के विभिन्न चर्चों और पार्कों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सुबह निर्धारित समय पर चर्चों में फादर की मौजूदगी में प्रभु यीशु की स्मृति में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं.

By AMIT KUMAR | December 25, 2025 9:37 PM

दुर्गापुर.

ईसाइयों के महापर्व क्रिसमस के अवसर पर शहर के विभिन्न चर्चों और पार्कों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सुबह निर्धारित समय पर चर्चों में फादर की मौजूदगी में प्रभु यीशु की स्मृति में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं. इसके बाद लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. सिटी सेंटर स्थित संत कैथलिक चर्च को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां प्रभु यीशु और माता मरियम से जुड़े विभिन्न दृश्यों की प्रदर्शनी लगाई गई. श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु की प्रतिमा के नीचे बारी-बारी से कैंडल जला कर मन्नतें मांगीं. सिटी सेंटर के अलावा विधान नगर, वारिया, बेनाचिटी और मीराबाई रोड सहित अन्य इलाकों के चर्चों में भी देर रात तक कार्यक्रम चलते रहे. क्रिसमस के आगमन के साथ ही शहर के पार्कों में भी रौनक बढ़ गई है. नव वर्ष के स्वागत को लेकर परिवार और बच्चे पार्कों का रुख कर रहे हैं. वहीं नव वर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों के समूह बसों से विभिन्न पिकनिक स्थलों के लिए रवाना होने लगे हैं. दुर्गापुर में ट्रायका पार्क, ओम्स ऑर्गेनिक पार्क और पारुलिया पार्क में पिकनिक मनाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है