बांकुड़ा-दुर्गापुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार में दो बसों के बीच टक्कर, 30 यात्री घायल
मंगलवार को सुबह बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य राजमार्ग पर तेज रफ्तार में जा रही दो निजी यात्री बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों बसों में सवार कम से कम 30 यात्री घायल हो गये.
बांकुड़ा.
मंगलवार को सुबह बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य राजमार्ग पर तेज रफ्तार में जा रही दो निजी यात्री बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों बसों में सवार कम से कम 30 यात्री घायल हो गये. यह दुर्घटना बेलियातोड़ थाना क्षेत्र के बनग्राम के पास हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी आवाज आसपास के लोगों ने साफ तौर पर सुनी. भिड़ंत होते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी, जिसकी आवाज सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. स्थानीय लोगों से सूचना पाते ही बेलियातोड़ थाने से पुलिस भी पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से बस के अंदर से घायलों को उतार कर नजदीकी बेलियातोड़ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया. वहां उन लोगों का इलाज चल रहा है.दुर्घटना का विवरण
दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह दुर्गापुर से बांकुड़ा जा रही एक बस और तारकेश्वर जानेवाली दूसरी बस बांकुड़ा से बेलियातोड़ की ओर आ रही थीं. दोनों बसें काफी तेज गति से चल रही थीं और बनग्राम के पास आमने-सामने टकरा गयीं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये.
प्राथमिक कारण और कार्रवाई
हादसे की सूचना पाते ही बेलियातोड़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बसों से नीचे उतारा और नजदीकी बेलियातोड़ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां से सात घायल यात्रियों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. फिर उन घायलों को बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बस में सवार कुछ यात्रियों ने दावा किया कि दुर्घटना दोनों बसों की तेज रफ्तार के कारण हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
