रानीगंज की छह दुर्गा पूजा कमेटियों को पीबीटीवी सर्वश्रेष्ठ पूजा सम्मान

यह पुरस्कार रानीगंज की दुर्गा पूजा को प्रोत्साहित करने और उसकी भव्यता को पहचान दिलाने के लिए पिछले कई वर्षों से दिया जा रहा है.

By GANESH MAHTO | September 29, 2025 12:08 AM

सम्मानित कमेटियों में उत्साह और खुशी का माहौल रानीगंज. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पीबीटीवी ने रानीगंज अंचल की छह दुर्गा पूजा कमेटियों को ””””सर्वश्रेष्ठ पूजा सम्मान”””” से नवाज़ा. यह पुरस्कार रानीगंज की दुर्गा पूजा को प्रोत्साहित करने और उसकी भव्यता को पहचान दिलाने के लिए पिछले कई वर्षों से दिया जा रहा है.

सम्मानित कमेटियां और पुरस्कार

महाषष्ठी के शुभ दिन इन छह पूजा कमेटियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. सम्मानित कमेटियों में शामिल हैं:

डालपट्टी सोलह आना सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप

ईस्ट कॉलेज पाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप शालडांगा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी

खरसूली यूनाइटेड क्लब

शिशुबागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी उदय संघ

सियारसोल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी

उपस्थित गणमान्य और उत्साह

पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी एवं उद्योगपति संजय बाजोरिया, ललित झुनझुनवाला और समाजसेवी अशोक अरोड़ा उपस्थित रहे. इन गणमान्य व्यक्तियों ने अपने हाथों से कमेटियों के सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किये, जिससे सभी में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है