आसनसोल एजी चर्च में ताला पास्टरों ने किया धरना प्रदर्शन

आसनसोल स्थित एजीएनआइ की ओर से 1963 में स्थापित एजी चर्च में मंगलवार को प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने ताला लगा दिया.

By AMIT KUMAR | October 28, 2025 9:47 PM

आसनसोल.

आसनसोल स्थित एजीएनआइ की ओर से 1963 में स्थापित एजी चर्च में मंगलवार को प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने ताला लगा दिया. इसके विरोध में चर्च के 100 से अधिक पास्टरों व अनुयायियों ने चर्च के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि चर्च को तत्काल प्रार्थना और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए खोला जाये.

पास्टरों की सैलरी और आजीविका पर संकट

चर्च की प्रबंधक कमेटी के सदस्य प्रभाकर राव ने बताया कि चर्च बंद होने से सौ से अधिक पास्टरों की सैलरी रुक गई है, जिससे उनके खाने-पीने और किराये की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक हजार से अधिक अनुयायी प्रार्थना के लिए चर्च आते थे, लेकिन अब ताला लगे होने से वे लौट जाते हैं. धरनारत पास्टरों और अनुयायियों ने आसनसोल साउथ पुलिस फाड़ी और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपी है. प्रभाकर राव ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर भरोसा है और वे न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे.

चर्च स्कूलों पर भी संकट की आशंका

धरनारत पास्टरों ने आशंका जताई कि यदि विवाद बढ़ा तो एजी चर्च से जुड़े स्कूलों पर भी ताला लग सकता है. वर्तमान में एजी चर्च स्कूल की चार शाखाएं हैं, जहां आठ हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और सैकड़ों शिक्षक कार्यरत हैं. ऐसे में स्कूल बंद होने की स्थिति में शिक्षकों और छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है