कालना में बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर, 20 यात्री घायल
सोमवार सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के धात्री ग्राम में तेज रफ्तार यात्री बस और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गये.
बर्दवान/पानागढ़.
सोमवार सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के धात्री ग्राम में तेज रफ्तार यात्री बस और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गये. कालना महकमा अस्पताल में पांच घायलों की हालत गंभीर बतायी गयी है. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बचाव-कार्य में जुट गये. क्षतिग्रस्त यात्री बस के अंदर से घायलों को निकाला गया. सूचना पाते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी कालना महकमा अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि धात्री ग्राम के उत्तर रेल फाटक के पास यह हादसा हुआ. यात्री बस और डंपर के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से बस यात्रियों को लेकर नवद्वीप कृष्णनगर से बर्दवान लौट रही थी, तभी उल्टी दिशा से तेज गति में एक डंपर आ गया और दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी. भिड़ंत से यात्री बस व डंपर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.क्षतिग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही थी. इसलिए दमकलकर्मियों को भी बुलाया गया. फिर दमकलकर्मियों की मदद से क्षतिग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाली. क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले गयी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार पांच घायल यात्रियों की अवस्था चिंताजनक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
