बच्चों के बीच सांता बन पहुंचे पंचायत मंत्री, बांटी खुशियां

गुरुवार को क्रिसमस की सुबह शहर के बेनाचिटी के अति पिछड़ी तालतला बस्ती में अनोखी तस्वीर दिखी, जहां सांता क्लॉज की ड्रेस पहने राज्य के पंचायत व ग्रामोन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार पहुंचे और बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया.

By AMIT KUMAR | December 25, 2025 9:45 PM

दुर्गापुर.

गुरुवार को क्रिसमस की सुबह शहर के बेनाचिटी के अति पिछड़ी तालतला बस्ती में अनोखी तस्वीर दिखी, जहां सांता क्लॉज की ड्रेस पहने राज्य के पंचायत व ग्रामोन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार पहुंचे और बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया. मंत्री बिना किसी पब्लिसिटी या फॉर्मैलिटी के बस्ती के आमलोगों की भीड़ में घुल-मिल गये. सांता क्लॉज बने मंत्री ने मुस्कुराते हुए बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों को कई उपहार दिये. बच्चों को यह दृश्य दादी-नानी की किसी कथा जैसा लगा. मंत्री ने अपनी पहचान छिपाते हुए बच्चों को एक-एक करके खिलौने, चॉकलेट, खाने-पीने की चीजें और तरह-तरह के अन्य तोहफे दिये. अचानक इतने गिफ्ट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे. कुछ हैरान हुए, तो कुछ मुस्कुराए और कुछ अन्य खुशी के मारे शोर मचाने लगे. बस्ती की गलियों में मंत्री के अचानक पहुंचने से त्योहार की रोशनी व प्यार की गरमाहट फैल गयी. इंसानियत की पहल बस तोहफे बांटने तक ही सीमित नहीं रही. उपहार देने के बाद मंत्री ने बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई व सपनों के बारे में सुना. मंत्री ने कहा कि क्रिसमस सभी के लिए प्यार व खुशियां लेकर आता है. इस त्योहार का मतलब रोशनी व साज-सज्जा ही नहीं, बल्कि लोगों के साथ खड़े होना भी है. दया व प्यार ही सबसे बड़ी ताकतें हैं, जिनसे समाज आगे बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है