रेल कॉलोनियों में 60 फीसदी से ज्यादा मतदाता नदारद, बंद पड़े हैं आवास

एसआइआर की प्रक्रिया में आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनियों से भारी संख्या में मतदाताओं का नाम कट की संभावना प्रबल है. बूथ संख्या 139 डूरंड इंस्टिट्यूट अंतर्गत कुल 931 मतदाता में से सिर्फ 243 का ही फॉर्म डिजिटलाइज हुआ है.

By AMIT KUMAR | November 26, 2025 9:29 PM

आसनसोल. एसआइआर की प्रक्रिया में आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनियों से भारी संख्या में मतदाताओं का नाम कट की संभावना प्रबल है. बूथ संख्या 139 डूरंड इंस्टिट्यूट अंतर्गत कुल 931 मतदाता में से सिर्फ 243 का ही फॉर्म डिजिटलाइज हुआ है. इसी प्रकार बूथ संख्या 142 ईस्टर्न रेलवे गर्ल्स हाइस्कूल अंतर्गत 219 मतदाता में से 129 का नाम और 265 नम्बर बूथ ईस्टर्न रेलवे गर्ल्स हाइस्कूल में 1230 मतदाताओं में से 707 का नाम ही एसआइआर की प्रक्रिया में डिजिटलाइज हुआ है.

जिला के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनियों में अधिकांश आवास बंद हैं. नियमानुसार चुनाव तालिका में मतदाता का जो पता लिखा हुआ है, बीएलओ वहां जाएंगे, यदि आवास में ताला बंद है तो फॉर्म दरवाजे पर टांगने या अंदर डालने के प्रावधान है. इसी प्रावधान के तहत फॉर्म आवासों में डाला गया है, बीएलओ दो से तीन बार चक्कर लगा चुके हैं, वहां कोई मतदाता नहीं मिला और न ही उस मतदाता का फॉर्म ऑनलाइन जमा पड़ा है. जिससे स्थिति साफ हो चुकी है कि वहां कोई मतदाता नहीं है. ऐसे में उनका नाम चुनाव तालिका से कटना तय है. सिर्फ तीन बूथों में ही 1300 मतदाताओं का नाम कटने की पूरी संभावना है, इसप्रकार और भी अनेकों क्षेत्र हैं जहां भारी संख्या में मतदातओं का नाम कटने की उम्मीद है.गौरतलब है कि एसआइआर को लेकर तृणमूल की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. तृणमूल सुप्रीमों लगातार चुनाव आयोग को चेतावनी दे रही हैं कि एक भी वैध मतदाता का नाम यदि कटा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. एसआइआर के विरोध में प्रतिदिन रैलियां निकल रही है. आशंका है कि भारी संख्या में मतदाताओं का नाम कटेगा. यह आशंका सच होनेवाला है.

रेल कॉलोनी के अपने आवासों में भारी संख्या में मतदाता नहीं

आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे कॉलोनियां स्थित है. इन कॉलोनियों में रहनेवाले भारी संख्या में मतदाता अपने आवासों में नहीं हैं. जिनका फॉर्म बीएलओ के पास वापस नहीं आया है और ऑनलाइन भी जमा नहीं हुआ है. बूथ संख्या 139 में कुल मतदाता 931 में से फॉर्म दिया गया 928 को, बाकी के तीन मतदाता का आवास टूट चुका है इसलिए उन्हें फॉर्म नहीं दिया जा सका है. इसमें से सिर्फ 243 फॉर्म वापस आया है. अन्य लोग आवासों में है ही नहीं. बूथ संख्या 142 में 219 मतदाताओं में से 218 को फॉर्म दिया गया, 129 का फॉर्म वापस आया. बूथ संख्या 265 में 1230 मतदाताओं में से 1229 को फॉर्म दिया गया, 707 फॉर्म वापस आया. यहां से अब कोई फॉर्म वापस आने की संभावना नहीं है. नियमानुसार बीएलओ मतदाता के बंद आवासों में फॉर्म डाले थे, उन आवासों का दो से तीन चक्कर लगाने के बाद भी वहां कोई नहीं मिला. इन सारे लोगों का नाम कटना लगभग तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है