डीवीसी डीएसटीपीएस में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

विश्व हिंदी दिवस के अनुपालन में डीवीसी दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र, अंडाल में हिंदी (राजभाषा) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By AMIT KUMAR | January 8, 2026 9:39 PM

अंडाल.

विश्व हिंदी दिवस के अनुपालन में डीवीसी दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र, अंडाल में हिंदी (राजभाषा) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति, डीएसटीपीएस डीवीसी के तत्वावधान में दिव्यज्योति भवन स्थित प्रशिक्षण कक्ष में संपन्न हुई.

हिंदीतर व हिंदी भाषी वर्गों के लिए अलग मूल्यांकन

प्रतियोगिता हिंदीतर और हिंदी भाषी वर्गों के लिए पृथक रूप से आयोजित की गई और मूल्यांकन भी अलग-अलग किया गया. सभी प्रतिभागियों को 17 जनवरी को प्रस्तावित राजभाषा संगोष्ठी-सह-विश्व हिंदी दिवस पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा. सफल और निष्पक्ष संचालन में ऋषिकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (यां.) संविदा एवं सामग्री, तथा इस्माईल मियाँ, हिंदी अधिकारी, राजभाषा अनुभाग मा.सं., ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

प्रबंधन की शुभकामनाएं और संदेश

मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान राम प्रवेश साह ने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग केवल संवैधानिक दायित्व नहीं, बल्कि कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ करने का प्रभावी माध्यम है. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीकांत गेडाला ने रचनात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन पर जोर दिया.

व्यापक सहभागिता और आगामी नारा-लेखन प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में वरिष्ठ प्रबंधक योगेश मिलन, विवेक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार, मो. शमीम अहमद, प्रबंधक राजीव कुमार, राजेश कुमार, दीपिन्ती जायसवाल, राजीव कुमार सक्सेना, सतरूपा मुखर्जी, सयानी भौमिक, ज्ञानेश्वर कुमार, कार्यपालक विष्णु कुमार, मोनालिसा नायक, सहा नियंत्रक हरि शंकर कुमार, शुभाशीश दास, कनिष्ठ अभियंता रूनु सरकार और सहायक ग्रेड-I बासुदेब चक्रबर्ती सहित अन्य ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सहभागिता और सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की गई. इसी कड़ी में राजभाषा हिंदी नारा-लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसका विषय है ‘हिंदी : भारत की भाषा, विश्व की आवाज़.’ इसमें हिंदीतर और हिंदी भाषी वर्गों का संयुक्त मूल्यांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है