ट्रांस दामोदर कोलियरी विस्तार के लिए पुनर्वास योजना
बरजोरा के ट्रांस दामोदर ओपन-पिट कोल माइन के विस्तार में अब कोई बाधा नहीं रही. खदान से सटे चुनपोरा गांव की बस्तियों का पुनर्वास लंबे समय से टल रहा था, जिसे लेकर ग्रामीण प्रशासन और कंपनी अधिकारियों से लगातार बहस कर रहे थे.
बांकुड़ा.
बरजोरा के ट्रांस दामोदर ओपन-पिट कोल माइन के विस्तार में अब कोई बाधा नहीं रही. खदान से सटे चुनपोरा गांव की बस्तियों का पुनर्वास लंबे समय से टल रहा था, जिसे लेकर ग्रामीण प्रशासन और कंपनी अधिकारियों से लगातार बहस कर रहे थे. अंततः बरजोरा पंचायत और प्रखंड प्रशासन की मध्यस्थता से निवासी अपनी संपत्ति खाली करने पर सहमत हुए.प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक
बरजोरा के बीडीओ कार्तिक चंद्र रॉय ने बुधवार को पंचायत समिति के उन्मेष हॉल में बाउरी पाड़ा के निवासियों के साथ बैठक की. इसमें विधायक आलोक मुखर्जी, जिला परिषद लोक निर्माण निदेशक अर्चिता बिद और डीपीएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक जयंत बिशुई सहित कई अधिकारी मौजूद थे.विधायक आलोक मुखर्जी ने बताया कि खदान के विस्तारीकरण के कारण बाउरी पाड़ा के 93 परिवारों का पुनर्वास किया जायेगा. इसके लिए उन्हें बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य सड़क संख्या 1 के पास, तारासिंह बैराज से सटे क्षेत्र में पंजीकृत भूखंड दिये जायेंगे.
मुआवजा और पुनर्वास की शर्तें
प्रत्येक प्रभावित परिवार को भूमि मूल्य, पक्के या कच्चे घर के बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही 10 लाख रुपये घर बनाने के लिए और घरेलू सामान स्थानांतरित करने हेतु अतिरिक्त 50 हजार रुपए दिये जायेंगे. भूखंडों का वितरण लॉटरी प्रणाली से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
