डीवीसी, डीएसटीपीएस में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
बैठक के दौरान विभागाध्यक्षों/कार्यालय प्रमुखों ने हिंदी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया.
अंडाल. शनिवार को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस) अंडाल में राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति की 13वीं बैठक यहां दिव्यज्योति भवन के सम्मेलन-कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान राम प्रवेश साह ने की. बैठक में वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ व एम.) सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ महाप्रबंधक (ए.एम.एस.) सुकदेव खाँ, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) सत्य रंजन पांडा, उप महाप्रबंधक संदीप कर्मकार, मुदस्सर जावेद,राजेश कुमार लायेक, पुलकेश चटर्जी, बाबलु घोष, देबकांति गुप्ता भाया, मलय पात्र,सौमिता रॉय, विशाल अग्रवाल, ऋषिकेश कुमार, मृणाल कांति मंडल, शेख मोकार्रब हुसैन, वरिष्ठ प्रबंधक अशोक स्वाइँ,संजुलता मोहंती, विवेक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार, रवींद्र कुमार रवि, नवीन निश्चल, सुनील गोराई, जयंत कुमार यादव, चंचल कुमार पाल, शुभ्रशंखा साहा, प्रबंधक रंजीत कुमार, उप प्रबंधक उदय साहा आदि उपस्थित रहे. उप महाप्रबंधक (मा.सं.) श्रीकांत गेडाला ने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया. तत्पश्चात हिंदी अधिकारी इस्माइल मियां ने 12वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि प्रस्तुत की. बैठक में अप्रैल-जून 2025 की तिमाही राजभाषा प्रगति रिपोर्ट की पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के जरिये समीक्षा की गयी. साथ ही नराकास, दुर्गापुर की बैठक के कार्यवृत्त पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ. बैठक के दौरान विभागाध्यक्षों/कार्यालय प्रमुखों ने हिंदी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया. राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न बिंदुओं जैसे- राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) का अनुपालन, हिंदी में मूल पत्राचार एवं टिप्पणी लेखन, हिंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम, हिंदी कार्यशालाओं एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा राजभाषा चल बैजयंती पुरस्कार आदि पर गहन चर्चा की गयी. अंत में हिंदी अधिकारी इस्माइल मियां ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
