नाबालिग के साथ अश्लील हरकत, सेना का जवान गिरफ्तार

आरोपी जवान मूल रूप से ओडिशा के गूंजम जिला अंतर्गत गोपालपुर ग्राम का रहने वाला है.

By GANESH MAHTO | April 21, 2025 12:18 AM

दुर्गापुर. बुदबुद थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में टी वेणुगोपाल नामक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे एक दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया. सोमवार को आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया जायेगा. आरोपी जवान मूल रूप से ओडिशा के गूंजम जिला अंतर्गत गोपालपुर ग्राम का रहने वाला है. वर्तमान में वह मानकर रोड इलाके में रहता है. इसके खिलाफ केस संख्या 67/25 के तहत 64 (2)(सी) ऑफ बीएनएस 2023 विथ सेक्शन 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टी वेणुगोपाल हवलदार के पद पर आर्मी बेस के एक अधिकारी के आवास के रसोई विभाग ( मेस) में कार्यरत है. आरोप है कि हवलदार ने आवास में सो रही नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत की. पीड़ित लड़की के परिजनोमं ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी. जिसके आधार पर हवलदार को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है