रानीगंज.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन राज्य के पश्चिम बर्दवान जिले के अपने पहले दौरे पर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 27 तारीख को वह अंडाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से दुर्गापुर चले जायेंगे, जहां पार्टी के चार जोन के पदाधिकारियों के साथ सांगठिक बैठक करेंगे. अगले दिन 28 तारीख को वह रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली में जिले की सात िवधानसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसी दिन वह अंडाल से दिल्ली लौट जायेंगे. उनके पश्चिम बर्दवान दौरे को लेकर शनिवार को रानीगंज के रामदास केदारनाथ भवन में भाजपा की महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक आयोजित की गयी. इसमें दौरे की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बतायीं. मौके पर विशेष रूप से भाजपा के राज्य संयुक्त संगठन महासचिव सतीश, जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, जिला सह-उपाध्यक्ष डॉ तुषार कांति बनर्जी, आशा शर्मा मौजूद रहे. इसके अलावा जिले के भाजपा के चारों जिला महासचिव अपूर्व हाजरा, केशव पोद्दार, अरिजीत राय व काकोली घोष भी उपस्थित रहे. साथ ही रानीगंज मंडल-1 के अध्यक्ष शमशेर सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने के लिए सांगठनिक मजबूती व समन्वय पर विशेष जोर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
