पशु मालिकों की पिटाई के मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अनुपम बीजन टाउनशिप के इस्पातपल्ली एवं प्रणय ए जोन टाउनशिप के खुदीराम नगर का निवासी है.

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 11:43 PM

दुर्गापुर. कोक ओवन थाना की पुलिस ने वाहन रोक कर मवेशी मालिकों की सरेआम पिटाई के मामले में अनुपम माल (26) एवं प्रणय मधु (20) राहुल बरनवाल एवं सूरज सिंह को शनिवार महकमा अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद सभी को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपी अनुपम बीजन टाउनशिप के इस्पातपल्ली एवं प्रणय ए जोन टाउनशिप के खुदीराम नगर का निवासी है. इस मामले का पुलिस अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं घटना का मुख्य आरोपी पारिजात गांगुली का अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस सूत्रों के पकड़े गये सभी भाजपा के समर्थक हैं. उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार की दोपहर बांकुड़ा के हाटसुरिया पशु हाट से दर्जनों गाय खरीद कर पिकअप वैन से दुर्गापुर के रास्ते अपने घर जेमुआ लौट रहे थे. उसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गेमन ब्रिज के समीप वाहन रोककर पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए वाहन पर लदे सभी गायों को रिहा कर जंगल में छोड़ दिया. आरोप है कि उस दौरान भाजपाइयों ने वाहन चालक समेत मवेशी मालिकों की पिटाई कर दी थी. घटना के बाद शहर में हलचल मच गयी. घटना के कुछ देर बाद तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमले करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कोक ओवन थाना में शिकायत दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है