राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुनीं आधी आबादी की शिकायतें

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार उपस्थित थीं.

By GANESH MAHTO | April 17, 2025 1:10 AM

दुर्गापुर. बुधवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से ‘आपके द्वार’ अभियान के तहत महिला जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहां राज्य के विभिन्न जिलों से आयी महिलाओं की शिकायत सुनी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान शिकायत करने वाली लगभग 60 महिला शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनी गयी एवं उनके समाधान का आश्वासन दिया गया. श्रीमती मजूमदार ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से हर दिन राष्ट्रीय महिला आयोग के पास बहुत सारी शिकायतें आती हैं. इसीलिए आयोग राज्य के विभिन्न जिलों के इलाके में जाकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं के साथ ” आपके द्वार ” कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. बैठक में दौरान शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं की निजी जिंदगी के साथ साथ घर परिवार जैसी प्रमुख समस्याओं जैसी मुद्दों को अगर पुलिस चाहे तो जल्द समाधान कर सकती है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने अफसोस जताया कि राज्य में महिलाओं का अधिकांश समस्याओं का लंबे समय से समाधान नहीं हुआ है. इसलिए आयोग द्वारा इलाके में जाने का फैसला किया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से करीब 62 शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया था. इस दौरान श्रीमति मजूमदार ने राज्य की मुख्य मंत्री के दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि यदि बीएसएफ पथराव में शामिल होती तो बीएसएफ की तैनाती के बाद क्षेत्र में शांति नहीं लौट पाती. मालूम हो कि बीते बुधवार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बीएसएफ पर हमला बोलते हुए कहा था कि ””””मैं पता लगाऊंगी कि बीएसएफ सीमावर्ती इलाके में किस पर हमला कर रहे है. कुछ बच्चों द्वारा 5-6 हजार रुपए देकर ईंटें बाजी कराई जा रही है. मुख्य मंत्री के इस बयान पर डाॅ. अर्चना मजूमदार ने कहा कि बीएसएफ पत्थर नहीं फेंकती है . अगर बीएसएफ पत्थर फेंके होते तो बीएसएफ के आने के बाद वहां शांति नहीं लौट पाती. कार्यक्रम में पूर्व वर्दमान एवं दुर्गापुर महकमा अदालत के महिला अधिवक्ता, दुर्गापुर के पुलिस अधिकारी एवं महिला कमिश्न के कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है