सिउड़ी में तृणमूल के दो गुटों में भिड़ंत सांसद शताब्दी राय को मौके से हटना पड़ा
सिउड़ी दो ब्लॉक में गुरुवार को एसआइआर कार्य का जायजा लेने पहुंचीं तृणमूल सांसद शताब्दी राय के समक्ष ही तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गये.
बीरभूम.
सिउड़ी दो ब्लॉक में गुरुवार को एसआइआर कार्य का जायजा लेने पहुंचीं तृणमूल सांसद शताब्दी राय के समक्ष ही तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गयी और अफरातफरी में सांसद को तत्काल मौके से हटना पड़ा. संघर्ष में कई लोग घायल हुए. बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने हालात नियंत्रित किये.एसआइआर निरीक्षण के दौरान झड़प
जानकारी के अनुसार, सांसद के साथ अंचल अध्यक्ष बलराम बागदी, उनके भाई और समर्थक मौजूद थे. मौके पर पहुंचते ही नुरुल इस्लाम गुट के लोग बलराम बागदी को देख भड़क उठे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. सांसद शताब्दी राय के वाहन पर भी जूता फेंका गया. स्थिति तनावपूर्ण होते ही पुलिस को सूचना दी गयी. सांसद ने घायल बलराम बागदी को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.सांसद का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
शताब्दी राय ने मीडिया से कहा कि भाजपा और माकपा के लोग तृणमूल की आड़ में ऐसी घटनाएं करा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी कैंप से जुड़े लोगों के पार्टी में आने से गुटीय कलह बढ़ी है. घटना के बाद पुलिस लगातार गश्त कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दोनों गुट, बलराम बागदी जो अनुब्रत मंडल गुट से जुड़े हैं और नुरुल इस्लाम जो काजल शेख गुट से जुड़े हैं, के बीच पिछले कई माह से तनाव चला आ रहा था. गुरुवार को सांसद की मौजूदगी में ही इस विवाद ने हिंसक रूप ले गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
