बांकुड़ा में प्राथमिक शिक्षकों का आंदोलन तेज, डीपीएससी को घेरा

उस्थी यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने तामलीबांध से विरोध रैली निकाली

प्रदर्शन के बाद सौंपा आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन

बांकुड़ा. डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी स्कूल काउंसिल (डीपीएससी) परिसर में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षकों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही. उस्थी यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने तामलीबांध से विरोध रैली निकाली और डीपीएससी कार्यालय पहुंच कर घेराव किया. इसके बाद लंबे समय तक धरना प्रदर्शन भी किया गया.

शिक्षकों की मुख्य शिकायतें

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि काम कर रहे टीचर्स के लिए टेट एग्जाम फिर से देने का आदेश बेहद परेशान करने वाला है. कोर्ट के फैसले की वजह से राज्य के कई टीचर्स अनिश्चितता और मानसिक तनाव में हैं. टीचर ट्रांसफर के लिए स्पष्ट नियम ना होना, सरप्लस टीचर्स की परिभाषा और मैनेजमेंट में गड़बड़ियों को लेकर भी नाराजगी जताई गई. आरोप है कि स्कूलों में शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में लगाया जा रहा है, जिससे पढ़ाई की क्वालिटी पर असर पड़ रहा है. इसे तुरंत बंद करने की मांग की गई.

प्रशासन पर उदासीनता का आरोप

संगठन ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों को सालाना कंपोजिट ग्रांट तुरंत जारी किया जाना चाहिए. कुल आठ मांगों को लेकर यह आंदोलन जारी है. संगठन की लीडरशिप का आरोप है कि प्रशासन को कई बार समस्या बताने के बावजूद स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसी वजह से उन्हें डीपीएससी का घेराव करने को मजबूर होना पड़ा. आंदोलनकारियों ने अपनी मांग पत्र को बांकुड़ा डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन को सौंपा. चेतावनी दी गई कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो आनेवाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >