अस्पताल में नवजात कन्या को जन्म देकर भाग रही प्रसूता पकड़ी गयी

बताया गया कि एक प्रसूता आसनसोल जिला अस्पताल में एक कन्या को जन्म देकर भागने की कोशिश कर रही थी.

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 11:46 PM

नवजात कन्या की नाड़ी ब्लेड से काट कर अपने शरीर से अलग करने की कोशिश करते वक्त पकड़ी गयी आसनसोल. आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार निवासी एक प्रसूता अस्पताल में नवजात को छोड़ कर जाने लगी थी, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उसे पकड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि एक प्रसूता आसनसोल जिला अस्पताल में एक कन्या को जन्म देकर भागने की कोशिश कर रही थी. आसनसोल जिला अस्पताल के पार्किंग स्थल पर तैनात कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उस महिला को पकड़ लिया. इस बारे में आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने कहा कि उनको इस बात की जानकारी मिली है. शुक्रवार की रात एक महिला बाहर से आयी और उसने अस्पताल परिसर में ही कन्या संतान को जन्म दिया. यह महिला अस्पताल में भर्ती नहीं थी. स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह महिला और कन्या दोनों स्वस्थ हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोटरसाइकिल स्टैंड कर्मचारी राजा दास ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक महिला आसनसोल जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के प्रवेश द्वार के सामने आकर अचानक बैठ गयी. तब किसी को कुछ समझ में नहीं आया. बाद में उन लोगों ने देखा कि उस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया और अपने ही हाथों से ब्लेड के द्वारा बच्ची के साथ जुडी अपनी नाड़ी काट कर वहां से भागने की कोशिश करने लगी, तभी उसको पकड़ लिया गया. स्टैंड की महिला कर्मचारी को उनसे पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ करने पर पता चला कि वह आसनसोल के रेलपार के निवासी है, लेकिन उसने अपनी बच्ची को जिला अस्पताल परिसर में छोड़ कर जाने की वजह का खुलासा नहीं किया. नवजात कन्या और महिला को आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है