मोगरा हाइस्कूल के गेट पर जड़ा ताला, जताया प्रतिवाद
आरोप लगाया कि स्कूल को मिले फंड में हेराफेरी की गयी है, जिससे उसका विकास नहीं हो पा रहा है.
छात्रों के अभिभावकों का आरोप, आवंटित 52 लाख रुपये के फंड में की गयी हेराफेरी बांकुड़ा. मोगरा हाइ स्कूल को आवंटित 52 लाख रुपये की राशि में हेराफेरी के आरोप में छात्रों के अभिभावकों ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साये अभिभावकों व अन्य स्थानीय लोगों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया. आरोप लगाया कि स्कूल को मिले फंड में हेराफेरी की गयी है, जिससे उसका विकास नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शन करते अभिभावकों ने स्कूल में ड्यूटी पर आये शिक्षकों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को काफी समझाया, तब प्रदर्शन थमा और स्कूल के गेट का ताला खोल दिया गया. स्कूल प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के खिलाफ विद्यालय के विकास कार्य के लिए आये 52 लाख रुपये में हेराफेरी करने का आरोप लगा है. एक माह पहले भी छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था. स्कूल का विकास कार्य अधर में लटक गया है. इससे विद्यार्थियों के अभिभावकों में भारी नाराजगी है. अब एक माह बाद फिर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जुट कर प्रतिवाद जताया. इस बाबत पूछने पर स्कूल के शिक्षक प्रभारी जगन्नाथ दे ने कहा कि प्रधानाध्यापक छुट्टी पर हैं. वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्कूल खुला और कक्षाएं चालू हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
