महिला स्वनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वयं सिद्धा’ मेला शुरू

आसनसोल नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा से पूर्व गुरुवार को रवींद्र भवन में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए एक मेले का आयोजन किया गया.

By AMIT KUMAR | September 18, 2025 9:28 PM

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा से पूर्व गुरुवार को रवींद्र भवन में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए एक मेले का आयोजन किया गया. मेले का नाम ‘स्वयं सिद्धा’ रखा गया है. इसमें कुल 26 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों की बिक्री की जा रही है. मेला 21 सितंबर तक चलेगा.

उद्घाटन में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की उपस्थिति रही

मेले का उद्घाटन एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. गुरुदास चटर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां लगी हर दुकान में महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियां उपलब्ध हैं. लोगों से अपील की गयी है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर खरीदारी करें, ताकि महिलाओं को रोजगार और आर्थिक मजबूती मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है