दुर्गापुर में बंटने लगे एसआइआर गणना प्रपत्र
मंगलवार से एसआइआर गणना प्रपत्र वितरण का कार्य दुर्गापुर में शुरू हो गया. इस दौरान चुनाव आयोग के बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म दे रहे हैं.
दुर्गापुर.
मंगलवार से एसआइआर गणना प्रपत्र वितरण का कार्य दुर्गापुर में शुरू हो गया. इस दौरान चुनाव आयोग के बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म दे रहे हैं. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस की ओर से आम मतदाताओं की मदद के लिए प्रत्येक ब्लॉक में सहायता केंद्र स्थापित किये गये हैं. मंगलवार को दुर्गापुर के एक नंबर ब्लॉक में सहायता केंद्र का उद्घाटन राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया. उद्घाटन के दौरान मंत्री ने ई-मेल से प्राप्त शिकायतों को कंप्यूटर पर देखा और बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) से बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब तक कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है, हालांकि दो स्थानों पर समस्याएं सामने आयी हैं. एक बूथ पर बीएलओ के नहीं आने की जानकारी मिली है. मंत्री ने कहा कि सहायता केंद्र में आम लोगों की एसआइआर से जुड़ी शिकायतें सुनी जायेंगी और उनके समाधान का पूरा प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
