बर्दवान स्टेशन पर 18 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा गया अधेड़
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान स्टेशन पर बर्दवान अपराध खुफिया शाखा (सीआइबी) और बर्दवान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ/पोस्ट) की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नंबर पांच से एक अधेड़ को 18 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ लिया.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान स्टेशन पर बर्दवान अपराध खुफिया शाखा (सीआइबी) और बर्दवान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ/पोस्ट) की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नंबर पांच से एक अधेड़ को 18 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ लिया. सीआइबी निरीक्षक रजत रंजन और आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि आरोपी डाउन अकाल तख्त एक्सप्रेस से उतरा था. उसकी संदिग्ध गतिविधि देख कर टीम ने उसे रोका और पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया. तलाशी में उसके पास से 18 लाख रुपये जब्त किये गये, जिसे लेकर पूछने पर वह ना तो संतोषजनक जवाब दे सका, ना ही कोई वैध दस्तावेज दिखा पाया.नगद का स्रोत संदिग्ध
अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गये व्यक्ति ने नकदी के बारे में उपयुक्त व सत्यापित जानकारी नहीं दी, जिसके बाद प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू की गयी. मामले की सूचना आयकर विभाग को भेज दी गयी है.
पूछताछ में खुलासे
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसके साथी सोने के कारोबार से जुड़े हैं और यह नकद उन्हें कोलकाता के सिंथी मोड़ से मिला था. आगे बताया कि वह पटना से आया था और कोलकाता जाने के दौरान बर्दवान में लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए उतरा था. संयुक्त टीम ने संदेह के आधार पर उसे रोका और तलाशी में भारी नकद बरामद होने पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. मामले की आगे की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
