सारे प्रशासनिक कार्यालय फेल, हल पर 10 लाख प्रति बूथ खर्च, पर मसले यथावत
माकपा राज्य कमेटी की सदस्य मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक सारे कार्यालय अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल साबित हुए हैं. जिस कार्य को पूरा करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के रखरखाव और कमर्चारियों पर खरबो रुपये खर्च हो रहा है, वही कार्य के लिए प्रति बूथ पर दस लाख रुपये करके खर्च किया जा रहा है.
आसनसोल/रूपनारायणपुर.
माकपा राज्य कमेटी की सदस्य मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक सारे कार्यालय अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल साबित हुए हैं. जिस कार्य को पूरा करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के रखरखाव और कमर्चारियों पर खरबो रुपये खर्च हो रहा है, वही कार्य के लिए प्रति बूथ पर दस लाख रुपये करके खर्च किया जा रहा है. जो पैसा खर्च हो रहा है वह किसी का व्यक्तिगत पैसा नहीं है, वह आम आदमी का पैसा है. इतना होने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. सिर्फ दुआरे सरकार, पाड़ाय समाधान के नाम पर सिर्फ आइवास किया जा रहा है. सौ दिन का कार्य शुरू नहीं हुआ, सड़कों की हालत काफी खराब है, सरकारी कार्यालय में दलाल चक्र सक्रिय है, उनके बगैर कोई काम नहीं होगा. कुर्सी पर बैठे अधिकारी जनता को नहीं तृणमूल नेताओं को खुश करने में जुटे हैं. सारा भारत कृषक सभा सालानपुर ब्लॉक कमेटी की ओर 13 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को सालानपुर बीडीओ कार्यालय घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सुश्री मुखर्जी ने उक्त बातें कही. बीडीओ कार्यालय घेराव के पहले डाबर मोड़ से एक रैली निकली गयी. यह रैली बीडीओ कार्यालय के समक्ष आकर सभा में तब्दील हुई. कृषक सभा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने उनकी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया. सुश्री।मुखर्जी ने कहा सकारात्मक आश्वासन पर यदि काम नहीं हुआ तो दुर्गापूजा बाद फिर आंदोलन किया जायेगा. गौरतलब है कि 100 दिनों का काम जल्द शुरू करने, बेहाल स्थिति में पड़ी नियामतपुर आसनसोल मुख्य मार्ग को चौरंगी मोड़ से अपर केशिया तक जल्द मरम्मत करने, रूपनारायणपुर डाबर मोड़ चौराहा पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने, देंदुआ मोड़ पर स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था करना, सभी गरीबों को आवास मुहैया कराना, न्यूनतम 3000 रुपये पेंशन आरंभ करना, बीपीएल तालिका के लोगों को पुनः बिजली व्यवस्था करने, भूमिहीनों को पट्टा देने, मत्स्यजीवी को मछली का चारा देने और उसका खाना देने, राशन सामग्री का गुणवत्ता बेहतर करने, हर घर में नल के जरिये जल देने का काम जल्द पूरा करने, पाइपलाइन बिछाने के लिए किए गये सड़को की खुदाई का जल्द मरम्मत करने की मांग को लेकर सारा भारत कृषक सभा की ओर से मंगलवार सुबह सालानपुर बीडीओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. इसी कार्यक्रम में माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सभा को संबोधित करते हुए सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
