आसनसोल निगम की पहली बोर्ड मीटिंग में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
त्योहारों के मौसम के बाद गुरुवार को आसनसोल नगर निगम की पहली बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई. बैठक में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक सहित विभिन्न एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन और वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
आसनसोल.
त्योहारों के मौसम के बाद गुरुवार को आसनसोल नगर निगम की पहली बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई. बैठक में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक सहित विभिन्न एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन और वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत हाल ही में दिवंगत विशिष्ट व्यक्तियों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई.विकास कार्यों पर चर्चा
इसके बाद नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पूजा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब विकास कार्यों को गति देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति है, जबकि कुछ इलाकों में अब भी जल संकट बना हुआ है. इन इलाकों में पाइपलाइन बिछाने और जल वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी.
पानी की समस्या और असहयोग पर सख्ती
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जिनमें पानी की समस्या प्रमुख रही. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में जल्द ही काम शुरू किया जायेगा ताकि जल संकट को पूरी तरह दूर किया जा सके. साथ ही यह भी बताया कि कुछ क्षेत्रों से असहयोग और नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में निगम अधिकारियों ने शहर के समग्र विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
