33 साल बाद मारवाड़ी युवा सम्मेलन का ऐतिहासिक चुनाव, दो गुटों में सीधी टक्कर

रानीगंज के मारवाड़ी युवा सम्मेलन में 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है, जिसने पूरे मारवाड़ी समुदाय में भारी उत्साह भर दिया है. यह चुनाव 10 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से श्री सीताराम जी भवन में आयोजित किया जाएगा, और उसी दिन शाम को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

By AMIT KUMAR | July 7, 2025 10:01 PM

रानीगंज.

रानीगंज के मारवाड़ी युवा सम्मेलन में 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है, जिसने पूरे मारवाड़ी समुदाय में भारी उत्साह भर दिया है. यह चुनाव 10 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से श्री सीताराम जी भवन में आयोजित किया जाएगा, और उसी दिन शाम को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. इस चुनाव में दो प्रमुख गुट, मारवाड़ी युवा संघ और समाज बंधु, आमने-सामने होंगे, दोनों ही संगठन के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने दृष्टिकोण और योजनाओं के साथ मैदान में उतरे हैं. कुल 450 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 300 आजीवन और साधारण सदस्य तथा 150 दाता सदस्य शामिल हैं. चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राजीव जैन, महेश कालोटिया और अभिषेक पोद्दार को चुनाव अधिकारी की भूमिका सौंपी गयी है. मारवाड़ी युवा संघ ने चुनाव में उतरने का एकमात्र उद्देश्य मारवाड़ी युवा सम्मेलन का सर्वांगीण विकास करना बताया है. उनकी प्रमुख प्रतिबद्धताएँ और वादे मे संघ का लक्ष्य मारवाड़ी युवा सम्मेलन का सोसाइटी एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाना है ताकि सभी दस्तावेज़ों को दुरुस्त और व्यवस्थित किया जा सके. वे संगठन के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित कर इसकी प्रतिष्ठा को बढ़ाना चाहते हैं. मारवाड़ी युवा सम्मेलन के मैदान को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो वे मारवाड़ी युवा सम्मेलन के भवन को बहुउद्देश्यीय बनाएंगे ताकि विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके. बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए भवन में लिफ्ट लगाई जाएगी. संघ का मानना है कि किसी भी संस्था का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है, और वे इसे सुनिश्चित करेंगे. सभी शौचालयों को पूरी तरह से स्वच्छ, स्वास्थ्य सम्मत और आधुनिक बनाया जाएगा.मारवाड़ी युवा संघ की ओर से आजीवन और साधारण सदस्य श्रेणी में दीपक जालान, दिनेश कुमार मोदी, दीपक कालोटिया, रितेश खेतान, संजय कुमार झुनझुनवाला, शशिकांत सतनालिका, और राजेश खेतान प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. वहीं, दाता श्रेणी में अरुण मारोदीया और विशाल चौधरी मैदान में हैं.उम्मीदवार संजय झुनझुनवाला ने कहा कि उन्होंने वर्तमान सभी सदस्यों से उनके गुट के प्रत्याशियों का समर्थन करने का अनुरोध किया है ताकि वे अपनी विकास परियोजनाओं को लागू कर सकें.

समाज बंधु का संकल्प पत्र : बुजुर्गों के सम्मान व मध्य वर्ग के हितों पर ध्यान

दूसरी ओर, समाज बंधु गुट भी मारवाड़ी युवा सम्मेलन के विकास के लिए अपने संकल्प पत्र के साथ मैदान में है. उनकी प्रमुख योजनाएँ और वादे में उन्होंने मारवाड़ी समाज के बुजुर्गों की सोच को आगे रखते हुए मध्य वर्ग के हितों के लिए सुविधाएँ प्रदान करने की बात कही है. संस्था के रसोई घर के पास एक वातानुकूलित हॉल के निर्माण का वादा किया गया है. उन्होंने भी संस्था के भवन में लिफ्ट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. संस्था के सालाना लेखा-जोखा का ऑडिट करवाने और उसे मारवाड़ी समाज के सामने प्रस्तुत करने का वादा किया गया है. हर दो महीने में कमेटी की बैठक आयोजित करने की बात कही गयी है.

समाज बंधु की ओर से आजीवन एवं साधारण सदस्य श्रेणी में अनिल कुमार टोडानी, अनिल लोहारूवाला, विमल अग्रवाल, मनोज सिंघानिया, रानीगंज के वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश बाजोरिया, और सज्जन कुमार बाजोरिया प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. दाता श्रेणी में विमल कुमार लोहिया उनके प्रत्याशी होंगे.

चुनावी ढांचा और उम्मीदें

मारवाड़ी युवा सम्मेलन का संविधान आजीवन और साधारण सदस्यों के साथ-साथ दो दाता सदस्यों, दो एक्स-ऑफिशियो और दो सीताराम जी भवन से नामित सदस्यों का प्रावधान करता है.33 साल बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर सदस्यों में भारी उत्साह है, और सभी को उम्मीद है कि यह चुनाव संगठन के लिए एक नए और सकारात्मक अध्याय की शुरुआत करेगा. 10 जुलाई का दिन यह तय करेगा कि मारवाड़ी युवा सम्मेलन की बागडोर किसके हाथों में जाती है और भविष्य में संगठन किस दिशा में आगे बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है