बरजोरा की फेरो एलॉय फैक्टरी में भीषण आग

बांकुड़ा के बरजोरा ब्लॉक के घुटगरिया इलाके में एक प्राइवेट फेरो एलॉय फैक्टरी में गुरुवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 22, 2025 1:34 AM

बांकुड़ा. बांकुड़ा के बरजोरा ब्लॉक के घुटगरिया इलाके में एक प्राइवेट फेरो एलॉय फैक्टरी में गुरुवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग फैक्टरी के ऑफिस हिस्से में लगी और कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही बरजोरा से दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और लंबे प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार घुटगरिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लालवानी फेरो एलॉय फैक्टरी के कर्मचारियों ने सबसे पहले ऑफिस से उठती आग की लपटें देखीं. देखते ही देखते पूरा ऑफिस आग की चपेट में आ गया. तुरंत दमकल को सूचना दी गयी. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. फैक्टरी की ओर से नुकसान का विवरण अभी तक साझा नहीं किया गया है. घुटगरिया इंडस्ट्रियल इलाके में हाल के महीनों में कई प्राइवेट फैक्टरियों में आग लगने की घटनाएं सामने आयीं हैं. इन लगातार घटनाओं के बाद फैक्टरियों में फायरफाइटिंग सिस्टम की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर स्वाभाविक रूप से सवाल खड़े हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है