जल्द ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाये 18.05 लाख रुपये, हिस्से में पछतावा
लालच के जाल में फंसा कर लोगों को लूटने का सिलसिला जारी
आसनसोल/बर्नपुर. हीरापुर थाना क्षेत्र के गुरुनानकपल्ली लेन नम्बर सात के निवासी राजेंद्र महतो को साइबर अपराधियों ने निवेश में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर 18,05,000 रुपये की ठगी कर ली. अपराधियों ने उन्हें फोन करके निवेश में अधिक मुनाफा की बातें समझायी और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर सेबी द्वारा अनुमोदित सारे कागजात दिखाकर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. पहले निवेश की गयी राशि पर तुरंत अधिक मुनाफा भी दिया. लालच में पड़कर जैसे ही श्री महतो में दो किस्तों के 18.05 लाख रुपये निवेश किया, उसके बाद वे फंस गये. अपनी ही राशि निकासी के लिए 10 फीसदी का सेवा शुल्क जमा करने को कहा गया. जिसके बाद श्री महतो समझ गये कि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गये हैं. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल में की और फिर आकर आसनसोल साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 60/25 में बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गौरतलब है कि निवेश के नाम मे ठगी को लेकर नियमित प्राथमिकी दर्ज हो रही है. हाल के दिनों में साइबर ठगी के सबसे अधिक मामले निवेश के नाम पर लूट का है. पुलिस, वित्तिय संस्थान, निजी संस्थाओं द्वारा लगातार जागरूकता फैलाने के बावजूद भी लोग अब भी आसानी से इनके झांसे में फंस कर अपने जीवन भर की जमा पूंजी गंवा दे रहे हैं. हीरापुर थाना क्षेत्र के निवासी श्री महतो ने अपनी शिकायत में बताया कि छह मई 2025 को उनके मोबाइल फोन पर 7033623109 नम्बर से कॉल आया. फोन करनेवाले ने खुद को सेबी पंजीकृत निवेश विशेषज्ञ और किसी भी प्रकार के उच्च लाभ वाले निवेश के लिए अधिकृत बताया. इसके बाद दो और नम्बर 936112047 और 9601340215 नम्बर से कॉल आया और उन्हें अपने विश्वास में लिया. जिसके उपरांत J666 SMC ग्लोबल सिक्युरिटीज नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा. उन्हें सेबी द्वारा अधिकृत फर्जी कागजात दिखाया गया. आइपीओ और शेयर में निवेश के माध्यम से उच्च लाभ देने का वादा किया. राशि निवेश के बाद श्री महतो ने दो बार मे क्रमशः 1500 रुपये और 1.99 लाख रुपये की निकासी भी की. जिससे उनका विश्वास मजबूत हो गया और फिर छह मई 2025 से 30 मई के बीच आइसीआइसीआइ बैंक के अपने दो खातों से कुल 18.05 रुपये निवेश किया. कुछ दिनों वे राशि निकासी करने गये तो उन्हें 10 फीसदी सेवा शुल्क मांगा गया. जिसके बाद वे समझ गये कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. जिसकी शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
