डीएसपी नोटिस के खिलाफ लाइसेंसी क्वार्टर धारकों ने निकाली रैली
सभा से पहले लाइसेंसी क्वार्टर धारकों ने इलाके में रैली निकाली.
प्रबंधन के आदेश को बताया तानाशाहीपूर्ण, नियमों में संशोधन की मांग
दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) प्रबंधन के हालिया नोटिस के विरोध में स्टील टाउनशिप के तिलक रोड मैदान में दुर्गापुर स्टील टाउनशिप लाइसेंसिंग हाउस ओनर्स एसोसिएशन सहित कई नागरिक संगठनों ने प्रतिवाद-सभा आयोजित की. सभा से पहले लाइसेंसी क्वार्टर धारकों ने इलाके में रैली निकाली. ए जोन और बी जोन के पूर्व कर्मचारी तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.प्रबंधन के आदेश पर आपत्ति
संगठन के सुदीप्त नाग, सपन कुमार मुखर्जी और अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाइसेंस और लीज से जुड़े मकानों संबंधी नोटिस गलत है. यह नोटिस स्वीकार योग्य नहीं है और किसी भी तरह के आदेश जारी करने से पहले प्रबंधन को संगठन के साथ बैठक करनी होगी. उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने लीज और लाइसेंस वाले पुराने आवासों को 2023 की नई स्कीम में मिलाकर लाइसेंस धारकों को पुराने बिल भुगतान के साथ नई स्कीम में शामिल होने और किराये के रूप में सिक्योरिटी मनी जमा करने का निर्देश दिया है. यह भुगतान पूर्व कर्मचारियों के लिए संभव नहीं है.नये सर्कुलर को बताया तानाशाहीपूर्ण
नागरिकों ने कहा कि वे पुराने बिजली बिलों का बकाया देने को तैयार हैं, लेकिन नए आदेश का पालन संभव नहीं है. नए नियम लागू कर डीएसपी का फरमान जारी करना तानाशाही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रबंधन को सर्कुलर में कई बिंदुओं पर संशोधन करना होगा.नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर प्रशासन विभाग टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं को बनाये रखने में विफल है. दखल या कब्जा, बस्तियों में अवैध बिजली कनेक्शन रोकना, क्वार्टर के नॉमिनी को मान्यता देना और बिना वजह नोटिस भेज कर नागरिकों को डराना बंद करना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि क्वार्टर के रिन्युअल व नॉमिनी प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने के उपाय तुरंत लागू किये जायें, अन्यथा संगठन व्यापक आंदोलन शुरू करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
