छठपूजा में मांस-मछली बिक्री को लेकर ‘बांग्ला पक्खो’ पर भाजपा का हमला

अंडाल ब्लॉक अंचल के लोकोशेड स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा नेताओं ने ‘बांग्ला पक्खो’ संगठन पर तीखा हमला बोला.

By AMIT KUMAR | October 27, 2025 9:35 PM

अंडाल.

अंडाल ब्लॉक अंचल के लोकोशेड स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा नेताओं ने ‘बांग्ला पक्खो’ संगठन पर तीखा हमला बोला. आरोप लगाया कि यह संगठन छठपूजा के दिनों में अंडाल बाजार में मांस-मछली की दुकानें खुलवा कर श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.

भाजपा का आरोप – जबरन खुलवायी गयीं दुकानें

रानीगंज मंडल-4 के अध्यक्ष राखाल चंद्र दास ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने छठपूजा के पावन अवसर पर अंडाल बाजार में मांस और मछली की दुकानें दो दिनों के लिए बंद रखने का निवेदन किया था, जिसे दुकानदारों ने स्वीकार भी किया. लेकिन अगले दिन ‘बांग्ला पक्खो’ के सदस्यों ने आकर जबरन दुकानें खुलवा दीं.

सियासी साजिश का आरोप

राखाल दास ने कहा कि छठ बंगाल में कोई नया पर्व नहीं है, यह वर्षों से यहां उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बांग्ला पक्खो’ और उसके समर्थक छठ का विरोध कर हिंदीभाषियों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं. साथ ही कहा कि यह संगठन तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से काम कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं छठ के लिए छुट्टी घोषित करती हैं, तब उनके समर्थन वाला संगठन इस पर्व का विरोध क्यों कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आस्था के पर्व में राजनीति करना गलत है. भाजपा का विरोध करना एक बात है, लेकिन धार्मिक भावना को निशाना बनाना अस्वीकार्य है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवि राय, रानीगंज मंडल-4 महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिल्पी बनर्जी, अंचल समिति सदस्य दिनेश लाल और अंचल उपाध्यक्ष मनोज पासवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है